आईपीएल 2025 का 15वां मैच गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है.

मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी ने बताया कि वह एमएस धोनी और रोहित शर्मा से कौन सा स्किल लेना चाहते हैं.

जियोस्टार पर उन्होंने बताया कि वह धोनी से उनकी कप्तानी का स्किल लेना चाहेंगे.

वहीं रेड्डी रोहित के पुल शॉट मारने की क्षमता को लेना चाहते हैं.

रेड्डी ने पिछले सीजन में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

जिसके बाद उनका भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ था.

रेड्डी ने पिछले सीजन में 13 मैचों में 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे.

इस सीजन में उन्होंने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है.

उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 62 रन बनाए हैं.