आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस साल टूर्नामेंट का 18वां सीजन खेला जा रहा है.

पहले ही सीजन से टूर्नामेंट में चीयरलीडर अपने ग्लैमर से चार चांद लगा रही हैं.

आईपीएल में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कालिस की बहन भी चीयरलीडर रह चुकी हैं.

उनका नाम जेनिन कालिस है.

जेनिन को बचपन से ही डांस का शौक था.

भारत में चुनाव की वजह से आईपीएल 2009 का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था.

इस सीजन में जेनिन चेन्नई सुपर किंग्स की चीयरलीडर्स ग्रुप में शामिल थीं.

वहीं कालिस आरसीबी के लिए खेल रहे थे.

सीएसके के खिलाफ जब कालिस आउट हुए तो उनकी बहन जेनिन ने डांस कर विकेट का जश्न मनाया था.

हालांकि जेनिन अब चीयरलीडर नहीं हैं. वह एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं.