आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया है.

चहल ने 162 मैचों में 22.67 की औसत से 206 विकेट लिए हैं.

पीयूष चावला 192 मैचों में 26.60 की औसत से 192 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ड्वेन ब्रावो ने 161 मैचों में 23.82 की औसत से 183 विकेट झटके हैं.

भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

उन्होंने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है.

लेकिन भुवनेश्वर बेहतर औसत के साथ इस लिस्ट में अश्विन से ऊपर हैं.

आरसीबी के लिए खेल रहे भुवनेश्वर ने 178 मैचों में 27.16 की औसत से 183 विकेट लिए हैं.

वहीं अश्विन ने 29.87 की औसत से 215 मैचों में 183 विकेट झटके हैं.

भुवनेश्वर और अश्विन दोनों के पास मौका होगा इस लिस्ट में ब्रावो को पीछे छोड़ने का. वह 183 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.