आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया.

दोनों टीमों के बीच मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ.

इस दौरान पंजाब ने लखनऊ को आठ विकेटों से हरा दिया.

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 69 और श्रेयस अय्यर ने 52 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली.

इस जीत के साथ अय्यर ने एक नया कीर्तिमान रच दिया.

उन्होंने कप्तान के तौर पर आईपीएल में लगातार 8वीं जीत दर्ज की. जिसमें से दो जीत इस साल हासिल की है.

वहीं लास्ट सीजन में केकेआर के कप्तान के तौर पर उन्होंने लगातार 6 मैच जीते थे.

इस दौरान अय्यर ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार सात मैच जिताए थे.

इसी के साथ अय्यर ने शेन वॉर्न की बराबरी कर ली. जिन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के तौर पर लगातार 8 मैच जीते थे.

कप्तान के तौर लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम हैं. उन्होंने केकेआर की कप्तानी करते हुए 2014-15 में लगातार 10 मैच जीते थे.