मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया.

दोनों टीमों के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडयम में आयोजित हुआ.

इस दौरान मुंबई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने आईपीएल में डेब्यू किया.

अश्विनी ने मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए.

इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.

अश्विनी पहले भारतीय गेंदबाज बन गए जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लिया है.

अश्विनी ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का शिकार किया.

फिर उन्होंने तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे रिंकु सिंह को आउट किया.

इसके बाद उन्होंने मनीष पांडे को बोल्ड कर दिया.

साथ ही उन्होंने लीग के शायद सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक आंद्रे रसेल को भी आउट किया.