IPL2025 का आयोजन 17 मई से फिर से शुरू होगा जो भारत-पाकिस्तान के संघर्षविराम के बाद संभव हुआ है



भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते BCCI ने आईपीएल को 9 मई से 7 दिनो के लिए रोक दिया था



इस फैसले के बाद कई विदेशी खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों के चलते भारत छोड़ दिया था



BCCI ने टीम ओनर्स, ब्रॉडकास्टर्स,सभी स्टेकहोल्डर्स और सरकार से बात कर IPL को फिर शुरू करने का निर्णय लिया है



टूर्नामेंट के बचे हुए 17 मैचों में 12 लीग मैच और 5 प्लेऑफ मैच शामिल हैं



इन मैचों का आयोजन छह शहरों-बेंगलुरु,जयपुर, दिल्ली, लखनऊ,मुंबई और अहमदाबाद में किया जाएगा



अब लीग में हर दिन में दो मैच खेले जाएंगे,ताकि समय पर टूर्नामेंट खत्म किया जा सके



प्लेऑफ के मैचों की तारीखें इस प्रकार हैं-क्वालिफायर 1-29 मई, एलिमिनेटर-30 मई, क्वालिफायर 2-1 जून