आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स अपना पहला होम गेम शनिवार को खेलेगी.

जहां उनका सामना मुल्लानपुर में राजस्थान रॉयल्स से होगा.

इस सीजन पंजाब टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं.

पोंटिंग क्रिकेट में कोच की भूमिका लंबे समय से निभा रहे हैं.

इसके अलावा उनका शराब का भी बिजनेस है.

जहां से वो करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं.

पोंटिंग ने साल 2020 में अपना वाइन ब्रांड शुरू किया था.

जिसका नाम पोंटिंग वाइंस है. इसके बाद उन्होंने 2023 में भारत में भी अपनी वाइन लॉन्च की.

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की मशहूर वाइनमेकर बेन रिग्स के साथ पार्टनरशिप करके इस बिजनेस की शुरुआत की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनेस, इंडोर्समेंट, क्रिकेट में कोचिंग और कमेंट्री करके पोंटिंग 70 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ बना चुके हैं.