लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे थे.

मयंक ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में वापसी की.

मयंक पिछले साल अपनी रफ्तार की वजह से चर्चा का विषय बन गए थे.

मयंक पिछले साल लगातार लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे.

मयंक ने पिछले साल सबसे तेज गेंद 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की फेंकी थी.

चोट की वजह से लंबे समय के बाद से वापसी कर रहे मयंक की गेंद की स्पीड में मुंबई के खिलाफ कमी देखने को मिली.

मयंक ने मुंबई के खिलाफ सबसे तेज गेंद 142.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी.

मयंक ने इस मैच में चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए.

हालांकि उनकी टीम यह मैच हार गई.

टीम के मेंटर जहीर खान ने कहा है कि जैसे-जैसे मयंक मैच खेलते जाएंगे उनकी स्पीड बढ़ती जाएगी.