आईफोन का शौक भारत समेत दुनियाभर के लोगों को है. ये करोड़ों भारतीयों के पास है.



क्या आप जानते हैं कि आपके आईफोन से अमेरिका जासूसी करने में सक्षम है.



रूस ने दावा किया है कि अमेरिका जासूसी के लिए आईफोन्स को हैक कर रहा है.



रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस FSB के मुताबिक, आईफोन में अमेरिकी सर्विलांस सिस्टम का पर्दाफाश किया गया है.



FSB ने कहा- अमेरिका की स्पेशल सर्विस आईफोन की जासूसी करके खुफिया ऑपरेशंस को अंजाम दे रही है.



रूस ने कहा है कि अमेरिका के टारगेट पर इजराइल, चीन और NATO के डिप्लोमैट्स हैं.



रूस की एजेंसी ने ये भी दावा किया कि अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) और एप्पल कंपनी के बीच करीबी सहयोग है.



वहीं, आईफोन को बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल ने यूजर्स की जासूसी के आरोपों को खारिज किया है.



एप्पल का कहना है कि अमेरिका आईफोन यूजर्स की जासूसी नहीं करता.