Apple ने इस साल अप्रैल महीने में भारत में 2 ऑफिशल स्टोर खोले थे



दिल्ली और मुंबई में ये स्टोर खोले गए हैं



क्या आप ये जानते हैं कि भारत में एप्पल की डेली इनकम कितनी है? अगर नहीं, तो आगे देखिए



FY23 में एप्प्पल ने भारत में 49,322 करोड़ की कमाई की है



सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 48 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है



यानि हर दिन एप्पल ने भारत में पिछले साल 135 करोड़ रुपये कमाए



ऐसा हाल तब है जब कंपनी के खुद के स्टोर भारत में नहीं थे



2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 77% बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया है



RoC फाइलिंग के अनुसार, Apple India अपने रेवेन्यू का 94.6% प्रोडक्ट्स की बिक्री और 5.4% रखरखाव और सेवाओं से कमाती है