1 जुलाई से शुरू हो रही है पवित्र अमरनाथ यात्रा



पवित्र अमरनाथ गुफा से शिवलिंग के फोटोग्राफ जारी किए गए



तस्वीरों में गुफा में प्राकृतिक हिमलिंग पूरे आकार में बना हुआ है



पवित्र शिवलिंग के साथ में मां पार्वती और गणेश के प्रतीक भी दिखाई दे रहे हैं



यात्रा की तैयारियां जोरों से चल रही है, रूट को तैयार करने का काम भी जारी



अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान गुफा के नजदीक लगातार मुस्तैद हैं



ट्रैक पर इस बार पिछले सालों के मुकाबले कई गुना ज्यादा बर्फबारी



यात्रा के रास्ते पर बर्फ को साफ करने का काम लगभग पूरा