कई देश ऐसे हैं, जहां पैसे देकर नागरिकता मिल जाती है. किस देश की नागरिकता पाना सबसे सस्ता है, आइए जानते हैं



हेनली एंड पार्टनर्स के मुताबिक नाउरू की नागरिकता पाना सबसे सस्ता है.



नाउरू की नागरिकता 1 करोड़ 13 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है.



नाउरू दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र गणराज्य है, जिसकी कोई आधिकारिक राजधानी नहीं है.



यह दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्विपीय देश है, जिसका क्षेत्रफल सिर्फ 21 वर्ग किलोमीटर है.



नाउरू को लगभग 3,000 साल पहले माइक्रोनेशियंस और पॉलिनेशियंस ने बसाया था.



इसके झंडे पर 12-नुकीला सफेद तारा बना है, जो 12 पारंपरिक कबीलों का प्रतिनिधित्व करता है.



नाउरू में सिर्फ एक ही एयरपोर्ट है, जिसका नाम 'नॉरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा' है.



यहां के अधिकांश लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो किसी धर्म का पालन नहीं करते हैं.



साल 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 11 हजार है.