राफेल (Rafale) केवल एक लड़ाकू विमान नहीं, बल्कि भारत की वायु शक्ति का स्तंभ बन चुका है

राफेल किसी भी संभावित युद्ध का रुख पलटने में सक्षम है

फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन कंपनी राफेल का निर्माण करती है

राफेल की अधिकतम रफ्तार लगभग 1400 किलोमीटर प्रति घंटा है

राफेल लड़ाकू विमान में मिसाइलें हार्डपॉइंट्स पर लगाई जाती हैं

राफेल में कुल 14 हार्डपॉइंट्स होते हैं

8 हार्डपॉइंट्स विमान के पंखों (wings) पर होते हैं

6 हार्डपॉइंट्स विमान के बॉडी (fuselage) पर होते हैं

राफेल की ताकत इसकी मिसाइल रेंज और वैरायटी में भी छुपी है