उत्तर प्रदेश के इस मंदिर में सबरीमाला जैसे नियम, महिलाओं की एंट्री बैन ?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के मिठनेपुर ग्रामसभा में स्थित हनुमान मंदिर में महिलाओं की एंट्री बैन है.

Image Source: PEXELS

मंदिर के पुजारी लल्लन प्रसाद गिरी ने बताया कि हनुमान जी ने अपने जीवन में हमेशा ब्रहाचार्य का पालन किया है.

Image Source: PEXELS

वे हमेशा सभी महिलाओं को अपनी माता और बहन के रूप में मानते हैं.

Image Source: PEXELS

पुजारी जी ने आगे कहा कि अगर कोई महिला फिर भी भगवान के दर्शन करना चाहती है. तो वे मंदिर में आकर कर सकती है. उन्हें रोका नहीं जाता है.

Image Source: PIEXELS

हनुमान जी के मंदिर के इस नियम को सुनने के बाद अक्सर लोग केरल के सबरीमाला मंदिर को याद करते हैं. इस मंदिर में भी महिलाओं की एंट्री बैन है.

Image Source: PEXELS

सुल्तानपुर में गोमती नदी के तट पर बने इस मंदिर में लोग दूर-दूर से भगवान हनुमान के दर्शन करने आते हैं.

Image Source: PEXELS

इस मंदिर की ऊचाई कुल 125 फीट है और यह मंदिर लगभग 15 साल से भी ज्यादा पुराना है.

Image Source: PEXELS

मंदिर की स्थापना बाबा राम मनोरथ गिरी ने मिठनेपुर ग्रामसभा के सहयोग से की थी.

Image Source: PEXELS

नदी के तट पर बने इस मंदिर में हनुमान जी की लगभग 5.5 फीट की मूर्ति स्थापित है.

Image Source: PEXELS