क्यों छत्रपति शिवाजी महाराज को कहा जाता है फादर ऑफ इंडियन नेवी ?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

छत्रपति शिवाजी को फादर ऑफ इंडियन नेवी के नाम से भी जाना जाता है.

Image Source: X/ IN

छत्रपति शिवाजी भारत में मराठा साम्राज्य और मराठी नौसेना की स्थापना करने वाले एक हिंदू राजा थे, 4 दिसंबर को देश में नौसेना दिवस शिवाजी के सम्मान में और नौसेना की स्थापना के तौर पर मनाया जाता है.

Image Source: PEXELS

भारत के कोकंण तट, दक्कन क्षेत्र और पश्चिमी तट पर आदिलशाही ने यूरोपीय ताकातों जैसे पुर्तगाली, अंग्रेजों और डच की मदद से कब्जा कर लिया था.

Image Source: PIXABAY

साल 1498 में वास्को डिगामा के भारत दौरे के वक्त अरेबियन महासागर के रास्ते से होने वाले व्यापार पर पुर्तगालियों का कब्जा था.

Image Source: PIXABAY

उस दौरान इस रास्ते से जाने वाले समुद्री जहाजों को पहले पुर्तगालियों से आज्ञा लेनी पड़ती थी. वरना अक्सर वे ऐसे जहाजों को पर कब्जा कर उन्हें डुबा देते थे.

Image Source: PIXABAY

अपने शासन को बढ़ाने के लिए पुर्तगालियों ने भारत के वसई, चौल, दमन, गोवा, मैंगलोर समेत पूरे कोकंण तट पर भी कब्जा किया था.

Image Source: PIXABAY

इसी तरह से धीरे धीरे कोकंण तट पर अंग्रेजों, सिद्दियों और डच का प्रभाव भी बढ़ने लगा और अरेबियन महासागर में सिद्दियों की ताकत भी और अधिक बढ़ने लगी.

Image Source: PIXABAY

एक पुर्तगाली दस्तावेज के अनुसार शिवाजी ने साल 1659 में भारत के कल्याण और भिवांडी में एक बड़े समुद्री जहाज को बनवाना शूरू किया था.

Image Source: PEXELS

वसई में एक पुर्तगाली कप्तान एंनटोनियो कास्त्रो के एक पत्र के अनुसार शिवाजी के इस जहाज का आकार लगभग 20 फीट था. ये जहाज उन्होंने सिद्दियों को चुनौती देने के लिए तैयार किया था.

Image Source: PEXELS