सिर्फ 15 दिन दिल्ली में रहा और बहा दी खून की नदियां, कौन था ये मुस्लिम शासक ?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

मुस्लिम शासक तैमूर लंग ने दिल्ली पर कब्जे के बाद शहर में खून की नदियां बहा दी थीं.

Image Source: X/Uzbekistan Tourism Ambassador

बीबीसी की रिपोर्ट में इतिहासकारों के हवाले से बताया गया कि तैमूर लंग को ऐसा करने में लगभग चार दिनों का समय लगा. इस दौरान पूरा शहर खून से रंग गया था

Image Source: PEXELS

तैमूर ने बादशाह नसीरूद्दीन महमूद से जंग लड़ी और दिल्ली जीत ली. इसके बाद उसने यहां कोहराम मचा दिया. सिर्फ 15 दिन में खून की नदियां बहा दीं.

Image Source: PEXELS

दिल्ली पर जीत के बाद मंगोल खूब जश्न मना रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ औरतों को छेड़ा, जिसका हिंदुओं ने विरोध किया. इस तैमूर ने हिंदुओं को ढूंढ-ढूंढ कर कत्ल करने का आदेश दिया.

Image Source: PIXABAY

दिल्ली पर चढ़ाई करने से पहले तैमूर लंग पंजाब, हरियाणा और पानीपत में भी खून-खराबा करके आया था. रास्ते में उसे राजपूतों ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नाकाम रहे.

Image Source: X/Timurid-Mughal Archives

इस दौरान उसने करीब एक लाख हिंदुओं को बंदी बनाया था और दिल्ली पहुंचने से पहले सबके कत्ल का आदेश दे दिया था.

Image Source: PEXELS

बीबीसी ने इतिहासकारों के हवाले से बताया कि तैमूर अपने पूर्वज चंगेज खान की तरह पूरे यूरोप और एशिया को जीतकर उसे लूटना चाहता था.

Image Source: PEXELS

दिल्ली में सिर्फ 15 दिनों तक रहने के बाद तैमूर लंग ने उज्बेकिस्तान जाने का फैसला किया था.

Image Source: PIXABAY

उज्बेकिस्तान की ओर बढ़ते वक्त किलेदार इलियास को हराकर तैमूर ने मेरठ में भी लगभग 30 हजार हिंदुओं का कत्ल किया.

Image Source: PEXELS