भारत के सबसे पहले मुगल राजा बाबर के बारे में तो आप जानते ही होंगे. ये भी जानते होंगे की वह कितना शक्तिशाली था, लेकिन…



बाबर ने ऐसे शख्स को देखा, जिसे देख कर वह डर गया था कि हिंदुस्तान की हुकूमत उस शख्स के हाथों से चली न जाए.



मुगल शासक बाबर, शेरशाह सूरी को देख कर घबरा गए थे.



अब्बास सरवानी की किताब 'तारीख़-ऐ- शेरशाही' के मुताबिक, एक बार शेरशाह सूरी और बाबर के एक साथ खाना खा रहे थे.



शेरशाह सूरी को खाना खाता देख बाबर ने अपने सबसे खास खलीफा से कहा था कि वह शेरशाह सूरी के माथे पर सुल्तान बनने की लकीरें देखते हैं.



बाबर ने खलीफा से शेरशाह सूरी को देखते हुए कहा था, “इसके तेवर तो देखो. मैं इसके माथे पर सुल्तान बनने की लकीरें देखता हूं.”



इसके बाद बाबर ने खलीफा से कहा कि जरा इससे होशियार रहना.



बाबर ने कहा था कि हो सके तो शेरशाह सूरी को हिरासत में ले लो.



शेरशाह सूरी ने हिंदुस्तान पर पांच सालों तक राज किया था.



शेरशाह सूरी की मौत के 10 साल बाद उनके पूरा वंश खत्म हो गया था.