क्या आप जानते हैं कि भारत में मुस्लिम सल्तनत की नींव किसने रखी थी.



मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने ऐसी सल्तनत बनाई, जिस पर 600 सालों तक मुस्लिमों शासकों ने शासन किया.



मुस्लिम शासकों ने 1857 के गदर तक भारत पर शासन किया था.



कुतुबुद्दीन ऐबक को गुलाम वंश का संस्थापक कहा जाता है, लेकिन दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक इतिहासकार प्रोफेसर नजफ़ हैदर कुछ और कहते हैं.



प्रोफेसर नजफ़ हैदर का कहना है कि मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक को या उनके बाद के शासकों को गुलाम बादशाह नहीं कहा जा सकता है.



प्रोफेसर नजफ़ हैदर का कहना है कि उनको ममलूक या फिर तुर्क कहा जा सकता है.



वहीं दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के हिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर रहमा जावेद राशिद का कहना है कि मगलों के शासन में गुलाम की अवधारणा बाइज़ेंटाइन ग़ुलाम की अवधारणा काफी अलग थी.



उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मुगलों के शासनकाल में गुलाम भी कभी कभी वारिस की तरह होते थे.



कुतुबुद्दीन ऐबक का जन्म की तारीख 1150 दर्ज की गई है, लेकिन ये क्लीयर नहीं कहा जा सकता है.



मोइन अहमद निज़ामी के मुताबिक, कुतुबुद्दीन ऐबक का संबंध तुर्की के ऐबक कबीले से था. जब वह छोटे थे तभी अपने परिवार से अलग हो गए थे.