इस अपार्टमेंट का कुल क्षेत्रफल 11,485 वर्ग फुट है

Image Source: social media

आदि गोदरेज की बेटी की कंपनी ने 226 करोड़ रुपये में खरीदा डुप्लेक्स अपार्टमेंट

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: social media

आदि गोदरेज की बड़ी बेटी से ने मुंबई के वर्ली इलाके में करीब 226 करोड़ रुपये में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है

Image Source: social media

सूत्रों ने बताया कि गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आदि गोदरेज की सबसे बड़ी बेटी तान्या अरविंद दुबाश और क्लिमेंट जॉर्ज पिंटो इस रियल एस्टेट फर्म में निदेशक हैं

Image Source: social media

इस कंपनी का गठन 26 मार्च, 2025 को मुंबई में किया गया है

Image Source: social media

शौला रियल एस्टेट्स ने मुंबई के वर्ली में स्थित नमन ज़ेना परियोजना में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है

Image Source: social media

इस अपार्टमेंट की कीमत 225.76 करोड़ रुपये है

Image Source: social media

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने इस संपत्ति की खरीद पर कोई टिप्पणी नहीं की

Image Source: social media

यह लग्जरी खंड की एक निर्माणाधीन आवासीय परियोजना में स्थित है जिसके वर्ष 2027 तक पूरा होने की संभावना है

Image Source: social media

स्क्वायर यार्ड ने इस संपत्ति के पंजीकरण दस्तावेज देखने का दावा करते हुए कहा कि यह लेनदेन मई 2025 में पंजीकृत किया गया था

Image Source: social media