कौन बनीं मिस यूनिवर्स दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: social media

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के राज्य फिनाले में तीन युवतियों को विजेता का ताज पहनाया गया

Image Source: social media

यह कार्यक्रम दिल्ली के वसंत कुंज स्थित द ग्रैंड होटल में आयोजित किया गया

Image Source: social media

दिल्ली से स्मिति छाबड़ा, हरियाणा से अमिशी कौशिक और उत्तराखंड से राधिका सिंघल को विजेता घोषित किया गया

Image Source: social media

स्मिति छाबड़ा के अलावा दिल्ली से अवनी गुप्ता और ताविशी मैगन प्रथम और द्वितीय उपविजेता रहीं

Image Source: social media

हरियाणा से अमिशी कौशिक के अलावा संजना सूद और यशिका गोयल उपविजेता रहीं

Image Source: social media

उत्तराखंड से राधिका सिंघल के अलावा हिमांशी सिंह और अदिति पांडे प्रथम और द्वितीय उपविजेता रहीं

Image Source: social media

इन तीनों प्रतिभागियों को अन्य राज्य की विजेताओं के साथ अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के राष्ट्रीय फिनाले में प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा

Image Source: social media

विजेताओं का चयन चलने के अंदाज, आत्मविश्वास, संवाद कौशल, बुद्धिमत्ता और मंच पर प्रस्तुति जैसे मानकों के आधार पर किया गया

Image Source: social media

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रिस्टीन मैगजीन के प्रधान संपादक कार्तिकेय अरोड़ा, सौदर्य स्पर्धा प्रशिक्षक डॉ. रीटा गंगवानी, डिजाइनर सामंत चौहान, अभिनेत्री मनारा चोपड़ा और मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा शामिल थी

Image Source: social media