टीम इंडिया के सबसे खास पेसर मोहम्मद शमी चर्चा में बने हुए है.



वह केवल छह मैचों में नौ की औसत से अब तक 23 विकेट ले चुके हैं.



अब सबकी निगाहें रविवार को अहमदाबाद में होने वाले



फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी के प्रदर्शन पर टिकी है.



ग्रह गोचर की स्थिति के अनुसार वर्तमान समय में शमी की



जन्म कुंडली में दिनांक 13 दिसंबर 2021 से 25 जून 2024 तक



देव गुरु बृहस्पति की महादशा तथा



उनकी (बृहस्पति की) ही अंतर्दशा चल रही है.



अतः वर्तमान समय मोहम्मद शमी के लिए संघर्ष का समय है.



ऐसा कहा जा सकता है कि यह समय शमी के लिए पूरी तरह अनुकूल है.