शुबमन गिल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-16 स्तर पर



पंजाब के लिए खेलते हुए की थी. शुभमन गिल की जर्सी का नंबर 77 है,



आइए जानते हैं शुबमन गिल की जर्सी का नंबर क्यों है इतना खास?



वे अंडर 19 वर्ल्ड कप में नंबर 7 की जर्सी चाहते थे,



लेकिन उनको वह जर्सी मिली नहीं तो उन्होंने



डबल 7 नंबर की जर्सी पहनने का फैसला किया था.



शुबमन गिल ने काफी बार जर्सी नंबर 7 पहनने का अनुरोध किया,



जो उनका भाग्यशाली नंबर था.



उन्होंने अपना लकी नंबर 7 मांगा था लेकिन नहीं मिला.



अत: उन्होंने इसमें एक और 7 जोड़कर इसे 77 कर दिया.



कुंडली के मुताबिक शुभमन गिल का व्यवहार बुद्धि और समीक्षात्मक दृष्टि चैतन्य है.



अपनी कर्मठता से शुभमन गिल बहुत लाभ उठायेंगे.