अमेरिका में अगले साल राष्‍ट्रपति चुनाव होंगे, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर दांव आजमाएंगे.



ट्रंप अब तक कई विवादों में घिर चुके हैं, जिनमें पोर्न स्‍टार से रिलेशन और उसे पैसे देने का केस भी है.



अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने अब ट्रंप की मुसीबत बढ़ाने वाला एक बड़ा दावा किया है.



संघीय अभियोजकों के मुताबिक, उन्‍हें ट्रंप की 2021 की गर्मियों की बैठक की एक टेप (ऑडियो रिकॉर्डिंग) मिली है.



टेप में ट्रंप ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ईरान पर संभावित हमले से जुड़े पेंटागन के एक क्‍लासीफाइड डॉक्‍यूमेंट को अपने कब्जे में ले लिया.



अमेरिकी मीडिया CNN की रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप ने ये समझा था कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद भी वो गुप्त दस्तावेजों को अपने पास रख सकते हैं.



हालांकि, बाद में ये उजागर हुआ कि राष्ट्रपति पद गंवाने के बाद ट्रंप की क्षमताएं सीमित हो गईं थी, और गुप्त दस्तावेज अपने पास रखकर उन्होंने गलत किया.



CNN के मुताबिक, ईरान से जुड़े गुप्त दस्तावेजों पर बातचीत वाला ट्रंप का टेप लगभग दो मिनट का है. हाालंकि, उनकी बैठक लंबी चली थी.



ट्रंप के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के पूर्व प्रमुख के मुताबिक, दस्तावेजों में ईरान पर हमला करने और भारी संख्या में सैनिकों को तैनात करने की योजना शामिल थी.



विशेष वकील जैक स्मिथ, जो जस्टिस डिपार्टमेंट से जुड़े हैं और ट्रंप से संबंधित मामलों को देखते हैं, उन्होंने उस टेप को बेहद महत्वपूर्ण बताया.



अब देखा यह जाना है कि इस मामले में ट्रंप क्या सफाई देते हैं और क्या वो अगला चुनाव लड़ पाएंगे.