माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का दिमाग तेज हो

आई क्यू मतलब इंटेलिजेंट कोशिएंट

बचपन से कुछ बातों का ध्यान रखा जाए

तो बच्चों का आईक्यू लेवल बढ़ाया जा सकता है

बच्चे को गिटार, सितार, हारमोनियम जैसे कोई भी वाद्ययंत्र बजाना सिखाएं

बच्चे से खेल-खेल में टेबल या जोड़-घटा वाले सवाल करवाएं

बच्चों के साथ दिमाग तेज करने वाले खेल जैसे चैस खेलें

ऐसे खेल मानसिक विकास करने में मदद करते हैं

डीप ब्रीदिंग सबसे अच्छे ब्रेन हैक्स में से एक है

आईक्यू लेवल बढ़ाने के लिए अबेकस का भी सहारा लें