कैथोलिक धर्म में चर्च में ही वाइन पिलाने का रिवाज है

इस पर काफी तर्क- वितर्क होते रहते हैं

आखिर चर्च में शराब का उपयोग क्यों जरूरी है

कहते हैं कि ईसा मसीह ने अंतिम भोज में यह ड्रिंक इस्तेमाल की थी

कहा जाता है कि उन्होंने इसे पवित्र माना था

यीशु इसे नशे का रूप नहीं, बल्कि आम ड्रिंक समझते थे

अपने अंतिम भोज में यीशु ने रोटी के टुकड़े के साथ वाइन पी थी

इसके बाद उन्होंने सामूहिक प्रार्थना की थी

साथ ही, उन्होंने इस प्रथा की शुरुआत भी की थी

शराब का उपयोग उनकी नीति के विपरीत नहीं माना गया है