फिल्म जवान सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है

जवान में एक्टर विजय सेतुपति ने विलेन का रोल निभाया है

लेकिन एक्टर ने फिल्म में कृति शेट्टी के साथ रोमांस करने से मना कर दिया था

अपने एक इंटरव्यू में विजय ने इसकी काफी बड़ी वजह बताई

एक्टर कृति के साथ स्क्रीन पर रोमांस नहीं करना चाहते थे

इससे पहले दोनों स्टार्स एक फिल्म में बाप-बेटी के किरदार में दिखे थे

लेकिन इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ रोमांस करना विजय को सही नहीं लगा

एक्टर का कहना था कि वो कृति को अपनी बेटी मानते हैं

इसलिए 45 साल के विजय ने 20 साल की कृति के साथ स्क्रीन पर रोमांस नहीं किया

जल्द ही एक्टर कैटरीना कैफ के साथ मैरी क्रिसमस में दिखाई देंगे