सोनम कपूर अपने ग्लैमर लुक से फैंस को हैरान कर देती हैं

आपको बता दें कि एक्ट्रेस का मेकअप काफी खास तरीके से होता है

हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में मेकअप सेशन का एक वीडियो शेयर किया

जिससे उन्होंने दिखाया कि वो किस तरह तैयार होती हैं

सबसे पहले सोनम अपने फेस पर स्किनकेयर करती हैं

अपनी आंखों के नीचे अंडर आई शीट मास्क लगाती हैं

इसके बाद एक्ट्रेस चेहरे को स्मूद रखने के लिए मॉइस्चराइ़र लगाती हैं

वो डार्क सर्कल के लिए कंसीसलर भी करती हैं

पाउडर से सोनम अपने चेहरे को शेप देती हैं

लिपस्टिक से पहले एक्ट्रेस लिप बाम लगाती हैं