हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन के निक नेम का खुलासा हुआ है

चलिए देखते हैं पूर्व मिस वर्ल्ड के क्या- क्या हैं निक नेम्स

अभिषेक की पत्नि ,ऐश्वर्या का निकनेम है गुल्लू

अभिषेक के परिवार के बच्चे भी एक्ट्रेस को गुल्लू मामी कहकर बुलाते हैं

अभिषेक अपनी बीवी को इन नामों से बुलाते हैं

एक्टर अपनी पत्नि ऐश्वर्या को कभी 9 नंबर तो कभी पद्म श्रीमती कहकर बुलाते हैं

ऐश्वर्या को दुनियां में 9वीं सबसे खूबसूरत महिला की रैंक मिलने की वजह से एक्ट्रेस को 9 नंबर कहकर बुलाते हैं अभिषेक

2009 में एक्ट्रेस को पद्मश्री से संम्मानित किया गया था जिस कारण ये ऐश्वर्या को पद्म श्रीमती भी बुलाते हैं

वहीं अभिषेक का असली नाम अभिषेक अमिताभ श्रीवास्तव है

इनके पिता अमिताभ इन्हें प्यार से भईयू बुलाते हैं. ये नाम एक्टर की बहन श्वेता ने दिया था