साल की शुरुआत में श्वेता कवात्रा पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं.

उन दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- मैं सिर्फ लो ही फील नहीं कर रही थी, मेरे दिमाग में एक फॉग सा भर गया था

मुझे पैनिक अटैक्स आते थे. मुझे बिना बात के गुस्सा आता रहता था.

मैं उस वक्त एक दम असहाय हो गई थी. मुझे सुसाइडल थॉट्स आया करते थे



वो सिचुएशन ऐसी थी जिसमें मुझे आशा की किरण ही नजर नहीं आती थी

एक्ट्रेस इला अरुण ने श्वेता कवात्रा का जिक्र किया उन्होंने बताया- श्वेता कवात्रा इस पोस्टपार्टम डिप्रेशन से 5 साल तक जूझती रहीं

इला अरुण ने कहा- 'वह तो खुद को मारने तक के लिए तैयार थी

इला ने कहा- अब जाकर वह इस परेशानी से बाहर निकल पाई है

अब इन दिनों एक्ट्रेस खुद पर बहुत ध्यान दे रही हैं

श्वेता जिम भी करती हैं और योगा को भी समय देती हैं