दिव्यांका त्रिपाठी को आखिर क्यों कहा गया था-बैग पैक करो और घर वापस जाओ

दिव्यांका ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की

दिव्यांका को 3-4 फिल्मों का ऑफिर दिया गया और अर्जेंट में ऑफिस बुलाया गया

दिव्यांका जब वहां पहुंची तो उन्हें कहा गया कि बड़ी फिल्म है आपको सेलेक्ट कर लिया गया है

दिव्यांका से असिस्टेंट प्रोड्यूसर ने कहा कि जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है

दिव्यांका ने बताया कि उस दौरान उनसे ना ऑडिशन लिया गया ना कोी स्क्रीप्ट दी गई

दिव्यांका बताती हैं किी उनसे सिर्फ इधर-उधर की बातें की जा रही थी

फिर दिव्यांका से कहा गया कि आप बैग पैक कर लीजिए अमेरिका जाना है

दिव्यांका ने कहा कि शूट कब शुरू होगी तो उनसे कहा गया कि शूट बाद में शुरू होगा

साथ ही दिव्यांका से कहा कि पहले आप जाओ एक दूसरे को जाने

दिव्यांका ने कहा कि मुझे ऐसे काम नहीं चाहिए