अनुपमा में लीड रोल निभा रहीं रुपाली गांगुली रियल लाइफ में कैसी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें?

रुपाली गांगुली अक्सर अपनी रियल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती नजर आती हैं



रुपाली कहती हैं कि वो रियल लाइफ में मिडिल क्लास तरीके से लाइफ जीती है

रुपाली कहती हैं कि नॉर्मल महिलाओं की तरह वो भी डिब्बे एकत्रित करती हैं

रुपाली ने कहा कि वो रियल लाइफ में साराभाई की मोनीषा जैसी हैं

साराभाई की मोनीषा को एक मीडिल क्लास लड़की के तौर पर दिखाया गया था

मोनीषा एक मीडिल क्लास से होती है और उसकी शादी एक पैसे वाली फैमिली में हो जाती है

मोनीषा शादी के बाद भी अपने ससुराल में जाकर मीडिल क्लास तरीके से रहती है

रुपाली का कहना है कि उन्हें रियल लाइफ में इसी तरह से रहना पसंद है

रुपाली कहती हैं कि उनके पति अश्विन सारी चीजों को अच्छे तरीके से मैनेज करते हैं