ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कई दुकानदार मसालों में मिलावट कर देते हैं

मसालों में मिले हुए कैमिकल्स और हानिकारक पदार्थ खाने का स्वाद बिगाड़ते हैं

ऐसे मसाले हमारी सेहत के लिए भी काफी नुकसानदायक होते हैं

हल्दी से लेकर मिर्च पाउडर और काली मिर्च तक में मिलावट की जाती है

इसलिए मसालों का इस्तेमाल करने से पहले उनकी शुद्धता की जांच जरूर कर लें

मिलावटी मसालों की जांच करने के कई तरीके होते हैं

लाल मिर्च में दुकानदार ईंट का चूरा मिला देते हैं

हल्दी में पीले रंग की मिलावट की जाती है

इसी तरह अन्य चीजों की भी मिलावट की जाती है.