पाकिस्तानी नोट पर भी क्या महात्मा गांधी की तस्वीर है



पाकिस्तान में चलने वाले नोट भारत के नोटों से काफी हद तक मिलते हैं



पड़ोसी देश पाक के नोटों में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी है



आमतौर पर यहां 10,20,50,500 और हजार रुपए के नोट चलते हैं



भारत से अलग यहां पांच हजार के नोट भी चलते हैं



पाकिस्तान में भारत के नोट नहीं चल सकते हैं



आजादी के बाद से ही ये नियम हैं



सन 1948 में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का गठन हुआ



पाकिस्तान के नोटों पर अंग्रेजी और उर्दू भाषा का प्रयोग किया गया है



डाटा के अनुसार भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 2.74 रुपए के बराबर है