अयोध्या से अबू धाबी तक राम मंदिर का जश्न



नया साल हिन्दुओं के लिए नया सवेरा लेकर आया है



सालों के इंतजार के बाद अयोध्या का भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है



अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है



वहीं दूसरी तरफ मुस्लिमों के देश में हिन्दु धर्म की पहली नीव रख दी गई है



UAE के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की स्थापना होने जा रही है



ये मंदिर BAPS स्वामी नारायण की संस्था के द्वारा बनाई गई है



14 जनवरी को अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है



उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे



अभी से ही अयोध्या से लेकर अबू धाबी तक का मौहौल राममय हो गया है