क्या आप जानते हैं कि हिंदू राष्ट्र कहे जाने वाले नेपाल में इस्लामिक अनुयायियों की आबादी कितनी है?



नेपाल की सेंट्रल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के मुताबिक, नेपाल की कुल जनसंख्या 30,668,920 है.



नेपाल की कुल 3 करोड़ आबादी में 2,36,77,744 लोग हिंदू हैं.



नेपाल में मुसलमान तीसरे नंबर पर हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 14,83,060 है. और, हिस्सेदारी 5.09% है.



बौद्ध नेपाल में दूसरे स्थान पर आते हैं, जिनकी आबादी 23,94,549 है. और, इनकी हिस्सेदारी 8.2% हैं.



जनगणना-2021 की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में बहुसंख्यक हिंदुओं की कुल आबादी में हिस्सेदारी 81.19% है.



2011 की जनगणना के अनुसार, नेपाल में हिंदुओं की आबादी 81.3% तथा बौद्धों की 9% थी.



नेपाल के 5 अन्य प्रमुख धर्मों में प्रकृति, बोन, जैन, बहाई व सिख शामिल हैं.