हम सबको पता है, सोना जमीन के अंदर से निकाला जाता है

इसके लिए सोने की खदान का पता लगाया जाता है

फिर वहां माइनिंग कर सोना बाहर निकाला जाता है

लेकिन कई बार सोना हमारे पास की जमीन में थोड़ा बहुत दबा होता है

उसे ढूंढने के लिए हम छोटी मशीनों का प्रयोग करते हैं

इस मशीन को गोल्ड डिटेक्टर मशीन कहते हैं

गोल्ड डिटेक्टर मशीन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक के जरिए काम करती है

इसके इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सिग्नलों से जमीन के नीचे सोना का पता चल जाता है

एक गोल्ड डिटेक्टर की कीमत 70000 से डेढ़ लाख तक हो सकती है

इनकी कीमत इनकी रेंज के हिसाब से तय होती है