भारत के कई राज्यों में बिजली फ्री है

दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है

400 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल होने पर ₹800 की छूट मिलती है

यानी 400 यूनिट तक   50% की छूट मिलती है

जिन राज्यों के उपभोगताओं को बिजली फ्री है

वहां उनकी बिजली का बिल राज्य सरकार ही भरती है

बिजली लेते वक्त ही सरकार पहले ही इसकी कीमत का भुगतान कर देती है

या भुगतान की राशि को लेकर बिजली कंपनियों से समझौता हो जाता है

कुछ राज्यों में सरकार बिजली बिलों पर माफी देती है

इस तरह राज्य सरकारें फ्री बिजली का भुगतान करती हैं