लूप लाइन वह लाइन होती है

जब एक ही ट्रैक पर आमने-सामने दो ट्रेन आ जाएं

तो ऐसे में एक ट्रेन दूसरे ट्रैक पर जाकर सामने वाली ट्रेन को रास्ता देगी

जो ट्रेन दूसरी लाइन पर जाएगी उस ट्रैक को लूप लाइन कहते हैं

लूप लाइन की लंबाई 650 से 750 मीटर तक होती है

लूप लाइन के हिसाब ही ट्रेन में डिब्बे लगाया जाते हैं

लूप लाइन के हिसाब से पैसेंजर ट्रेन में 24 डिब्बे होते हैं

इस तरह अगर किसी पैसेंजर ट्रेन को लूप लाइन में आना है

तो उसकी लंबाई 650 से 750 मीटर ही होनी चाहिए

इससे ज्यादा हुई तो ट्रेन लूप लाइन में नहीं आ पाएगी