रेलवे में मेन लाइन के अलावा लाइन की 2 कैटेगरी और हैं

जिनमें पहली है ब्रांच लाइन और दूसरी है ट्रंक लाइन

छोटे शहरों के स्टेशनों को मेन लाइन से जोड़ने का काम ब्रांच लाइन का होता है

ये राज्य के किसी जिले से उसी राज्य की राजधानी तक आने वाली लाइन है

इसपर ट्रेन की रफ्तार 100 किमी/घंटे से कम ही रखी जाती है

रेलवे की मुख्य लाइन को मेन लाइन कहते हैं

मेन लाइन, ट्रंक लाइन से अलग होती हैं

इनपर गाड़ी की स्पीड 100 से 130 किमी/घंटा तक होती है

सात बड़े शहरो की रूट को मिलने वाली लाइन को ट्रंक कहते हैं

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता (हावड़ा), चेन्नई,   गुवाहाटी, नागपुर इसमें शामिल है