मकर राशि चन्द्रमा 3वें भाव में
होने से साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी.


बिजनेस प्लानिंग को धरातल पर उतारने के
लिए शारदीय नवरात्र का समय शुभ रहेगा.


घर में समय न देने से जीवनसाथी
और परिवारजन नाराज हो सकते हैं.


परिवार को समय दें, डिनर या
मनोरंजन गतिविधियों में शामिल हों.


प्रतियोगी छात्र परीक्षा की
तैयारी में और मेहनत करें.


युवा वर्ग को भी अपने लक्ष्य को
पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है.


स्वास्थ्य के लिए योग और व्यायाम
को रोजमर्रा की आदत में शामिल करें.


ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के
रोगियों को नियमित जांच करानी चाहिए.


ऊँ मोदकप्रियाय नमः मंत्र की
एक माला जाप करें, शुभ फल मिलेंगे.