तुला राशि चन्द्रमा 6वें भाव में
होने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.


जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और
परिवार में एकजुटता बनी रहेगी.


प्रेम संबंधों में मधुरता और
लवर के साथ सुखद पल बितेंगे.


बिजनेस में नया कार्य शुरू
करना चाहते हैं तो श्राद्ध के बाद ही करें.


दिन की शुरुआत खुशनुमा
होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा.


वर्कस्पेस पर आपकी सूझबूझ
और व्यवहार कुशलता सराही जाएगी.


युवा वर्ग को हठ छोड़कर
सकारात्मक बदलाव अपनाने की जरूरत है.


सेहत के मामले में दिन अनुकूल रहेगा,
पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी.


ऊँ शिवप्रियाय नमः मंत्र की
एक माला जाप करें, लाभ मिलेगा.