मकर राशि चन्द्रमा 3वें भाव में
होने से छोटे भाई की संगति पर ध्यान रखें.


लवर की कोई बात
दिल को छू जाएगी.


विवाहोत्तर प्रेम संबंध से
दूर रहना ही बेहतर होगा.


तनाव और नकारात्मक विचार
स्वास्थ्य पर असर डाल सकते हैं.


पेरेंटल बिजनेस विस्तार के
लिए समय अनुकूल है.


बुधादित्य योग से बॉस
नया टास्क सौंप सकते हैं.


जॉब में बेहतर अवसर
मिलने की संभावना है.


स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स
पर्सन को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.


अपच और भूख न लगने
जैसी दिक्कत रह सकती है.