मेष राशि- तनाव कुछ कम होगा. निवेश करने से बचें, धन को सोच समझ कर ही खर्च करें.

वृष राशि- शत्रुओं से परेशान हो सकते हैं. धैर्य बनाए रखें. आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं.

मिथुन राशि- ऑफिस में आपके काम को कमतर आंका जा सकता है. इससे परेशान न हों. धैर्य रखें.

कर्क राशि- धन लाभ के लिए आज आपको अधिक संघर्ष करना होगा. ऑफर के लालच से बचें.

सिंह राशि- किसी महिला मित्र के कारण परेशानी आ सकती है, लोभ से बचें. दूसरों की निंदा न करें.

कन्या राशि- ई एम आई का बोझ परेशान कर सकता है. घर का बजट बिगड़ सकता है. नया कर्ज न लें.

तुला राशि- किसी के बारे में राय बनाने से पहले स्वयं उसे परखें. दूसरों की राय पर अपनी राय न बनाएं.

वृश्चिक राशि- शत्रुओं से चुनौती मिल सकती है. परिणाम पाने के लिए आपको लीक से हटकर जाना पड़ सकता है.

धनु राशि- वाहन सुख मिल सकता है. कहीं घुमने की योजना भी बना सकते हैं. खर्चों को नहीं रोक पाएंगे.

मकर राशि- हर व्यक्ति पर भरोसा कर लेना भी अच्छा नहीं होता है. इस बात को आज समझना होगा.

कुंभ राशि- विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा. धंधे में हानि हो सकती है.

मीन राशि- लव पार्टनर के साथ अच्छे से पेश आएं नहीं तो डांट पड़ सकती है.