8 नवंबर को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.

8 नवंबर, को सुबह 5: 53 मिनट पर सुतक लग जाएगा.

शाम 5: 53 मिनट पर ग्रहण दिखाई देगा और शाम 6 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा.

चंद्र ग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में लगेगा, इस नक्षत्र और राशि में जन्मे लोगों को सर्तक रहना होगा.

मेष राशि में साल का आखिरी ग्रहण लग रहा है. धन की हानि हो सकती है.

सिंह राशि वालों को ग्रहण के कारण सेहत से जुड़ी कुछ दिक्कतों का सामना करना होगा.

तुला राशि वाले बिजनेस में जल्दबाजी में कोई डील फाइनल न करें.

मकर राशि वाले ग्रहण के समय भगवान शिव की पूजा करें. शांति मिलेगी.

मीन राशि वाले इस दिन किसी को उधार देने से बचें. क्रोध न करें.

ग्रहण के दौरान अनावश्यक बोलने से बचे. भगवान का ध्यान, जाप और अपने इष्टदेव के मंत्रों का जप करें.