चंद्र ग्रहण आज लग रहा है. इसका सूतक काल आरंभ हो चुका है. इससे जुड़ी बातें यहां जानें-

ग्रहण के समय समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है. चंद्र-राहु का सूर्य-बुध-शुक्र-केतु से ये योग बना है.

साल का आखिरी चंद्रग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में घटित होगा.

चंद्र ग्रहण 2 बजकर 37 मिनट से आरंभ हो चुका है. ये ग्रहण साल का अंतिम ग्रहण है.

ग्रहण का सूतक काल सुबह 5: 53 से शुरू हो चुका है. चंद्र ग्रहण शाम 6.18 पर खत्म हो जाएगा.

नई दिल्ली में चंद्र ग्रहण शाम 5. 28 से शुरू होगा, यह चंद्र ग्रहण 6.18 बजे समाप्त होगा.

कोलकाता, कोहिमा, पटना, पुरी, रांची और ईटानगर में पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा. यहां इसका प्रभाव अधिक रहेगा.

उत्तरी-पूर्वी यूरोप,एशिया,ऑस्ट्रेलिया, प्रशान्त महासागर, उत्तर और दक्षिण अमेरिका में ग्रहण दिखाई देगा.

गर्भवती महिलाओं को ग्रहण और सूतक काल के दौरान विशेष रूप से सावधान रहें.

चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है. इस राशि के लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है.