मेष राशि- गणेश जी की कृपा आप बनी हुई है. किसी नई चीज को लेने की योजना बना सकते हैं.
वृषभ राशि- ऑफिस में आपके प्रतिद्वंदी बॉस से चुगली लगा सकते हैं. सर्तक रहें.
मिथुन राशि- चालाक और शातिर किस्म के लोगों के साथ कोई डील न करें. हानि हो सकती है.
कर्क राशि- धन की बचत को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.
सिंह राशि- कर्ज लेने की स्थिति से बचें. शेयर बाजार में सोच समझ कर पूंजी लगाएं.
कन्या राशि- विचार करने के बाद ही कुछ बोलें और लिखें. गलती हो सकती है.
तुला राशि- समय प्रबंधन में मात खाने की वजह से सफलता में बाधा आ रही है. इसे ठीक करें.
वृश्चिक राशि- क्रोध पर काबू पाना सीख लिया है, लेकिन वाणी में विनम्रता लाना सीखना है.
धनु राशि- बिना योजना के कार्य करने से हानि उठानी पड़ सकती है.
मकर राशि- जिन लोगों का कर्ज दिया है उनसे धन वापिस ले सकते हैं. दिन सही है.
कुंभ राशि- काम अधिक रहेगा. यात्रा का भी योग बना है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
मीन राशि- जीवनसाथी की सलाह किसी बड़ी मुसीबत से बचा सकती है.