मेष राशि- आज का दिन चुनौतियों से

मेष राशि- आज का दिन चुनौतियों से भरा रहेगा. लेकिन कार्यों में सफलता मिलेगी.

वृषभ राशि- झूठ बोलने वालों से बचें.

वृषभ राशि- झूठ बोलने वालों से बचें. ये आज आपको धोखा दे सकते हैं.

मिथुन राशि- ऑफिस में अचानक काम

मिथुन राशि- ऑफिस में अचानक काम बढ़ सकता है. धैर्य बनाए रखें.

कर्क राशि- धन की हानि हो सकती है.

कर्क राशि- धन की हानि हो सकती है. छोटी-छोटी बचत को महत्व देना होगा.

सिंह राशि- क्रोध पर काबू रखें.

सिंह राशि- क्रोध पर काबू रखें. आज गुस्से में काम बिगड़ भी सकते हैं.

कन्या राशि- आंख से जुड़ी कोई दिक्कत

कन्या राशि- आंख से जुड़ी कोई दिक्कत हो सकती है, सेहत का ध्यान रखें.

तुला राशि- ऑफिस में आपके ऊपर

तुला राशि- ऑफिस में आपके ऊपर कोई नया बॉस आ सकता है. संयम रखें.

वृश्चिक राशि- काम की अधिकता रहेगी. समय

वृश्चिक राशि- काम की अधिकता रहेगी. समय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा.

धनु राशि- सेहत के ममामले में लापरवाही

धनु राशि- सेहत के ममामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है.

मकर राशि- दिल और दिमाग का संतुलन

मकर राशि- दिल और दिमाग का संतुलन बनाना होगा. आज खर्चा करने से बचें.

कुंभ राशि- वादा करें तो उसे निभाएं भी.

कुंभ राशि- वादा करें तो उसे निभाएं भी. लव पार्टनर को नाराज न करें.

मीन राशि- मानसिक तनाव से बचें.

मीन राशि- मानसिक तनाव से बचें. दूसरों की निंदा करने से बचें.