फिटकरी के टोटके कई आर्थिक समस्याओं को दूर करते हैं
घर का वास्तु दोष दूर करती है फिटकरी
फिटकरी का एक टुकड़ा तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है
फिटकरी के पानी से नहाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है
इसे बांधकर दुकान पर लटकाने से व्यापार में तरक्की होती है
पीपल के जड़ में फिटकरी दबाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है
कमरे में फिटकरी का टुकड़ा रखने से वास्तु दोष दूर होता है.
नजर उतारने में भी फिटकरी बहुत कारगर है.
फिटकरी जलाने से नजर दोष नष्ट हो जाता है.
बर्तन में पानी और फिटकरी डालकर रखने से घर में शांति बनी रहती है.