मेष राशि- साल 2023 आपके लिए लकी साबित होगा. धन के मामले में लाभ होगा. जॉब में प्रमोशन मिल सकता है.

वृष राशि- नववर्ष 2023 आपके लिए आरंभ में कुछ चुनौती लेकर आ सकता है, लेकिन साल के मध्य में काम बनने लगेगें.

मिथुन राशि- वर्ष 2023 धन के मामले में अच्छा रहेगा. घर खरीदने का सपना साकारा हो सकता है.

कर्क राशि- 2023 में आप विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. जॉब बदल सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें.

सिंह राशि: साल 2023 की शुरुआत कुछ परेशानी ला सकती है. जॉब बदल सकते हैं. अपनी छवि को लेकर इस साल सर्तक रहें.

कन्या राशि: नए साल में आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. बचत की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेगें.

तुला राशि- साल 2023 में आपके रूके हुए कार्य पूर्ण होगें. नया बिजनेस आरंभ कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि- इस साल विवादों से बचकर रहें. शत्रु हावी होने का प्रयास करेगें. धन का लाभ होगा.

धनु राशि- साल 2023 में आप पर गणेश जी की कृपा बनी हुई है. शिक्षा, वकालत आदि जैसे कार्यों से लाभ होगा.

मकर राशि- साल 2023 में शनि आपकी राशि से निकल जाएंगे. परिश्रम का फल मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी.

कुंभ राशि- साल 2023 में शनि का प्रवेश होगा. तनाव और कुछ हानि हो सकती है. धैर्य बनाए रखें.

मीन राशि- साल 2023 में पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें.