मेष राशि- ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. समय पर कार्यों को पूरा करें, बॉस से तारीफ मिल सकती है.
वृष राशि- दूसरों को आज कर्ज बहुत सोच समझ कर दें. किसी की बातों में न आएं. स्पष्ट बोलना होगा.
मिथुन राशि- यदि आप चाहते हैं कि लोग आपको सुनें तो पहले आप अच्छे श्रोता बनें.
कर्क राशि- पेट खराब हो सकता है. सर्दी लग सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही आज ठीक नहीं.
सिंह राशि- मन अशांत रहेगा. दिमाग में कई तरह की योजनाएं एक साथ चल रही हैं. कर्ज न लें.
कन्या राशि- किसी के बारे में नकारात्मक न बोलें. बॉस की आपके काम पर नजर है. नए आईडिया से इंप्रेस करें.
तुला राशि- धन लाभ का प्रबल योग बना है. बिजनेस में नई डील फाइन करने से पहले सभी कागजों को पढ़ लें.
वृश्चिक राशि- टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें. आज एक साथ कई काम करने पड़ सकते हैं. सफलता का द्वार खुलेगा.
धनु राशि- कोई नया कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अच्छा है. लव पार्टनर की सलाह काम आ सकती है.
मकर राशि- मन में अज्ञात भय जैसी स्थिति बनी रहेगी. दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कत आ सकती है. क्रोध न करें.
कुंभ राशि- परिश्रम का फल मीठा होता है. आज इस बात को भूलना नहीं है. ऑफिस में बॉस का साथ मिलेगा.
मीन राशि- घुमने की योजना बना सकते हैं.परिवार के साथ समय आनंद से गुजरेगा. आय में वृद्धि होगी.